“जो दुनिया को सुनाई दे, उसे कहते है खामोशी राहत इंदौरी

 



“जो दुनिया को सुनाई दे,

 उसे कहते है खामोशी, 

और जो आंखों को दिखाई दे, 

उसे तूफान कहते है। 

मेरे अंदर से एक एक करके

 सब हो गया रुखसत

 मगर एक चीज बाकी है,

 जिसे ईमान कहते है।” — राहत इंदौरी

Some top post of rahat indori

1.बुरी हो चाहे भली हो मगर खबर में रहो

2.बुलाती है मगर जाने का नहीं

3.रात की धड़कन जब तक जारी रहती है

No comments:

Post a Comment

कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

  कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ ये गलियों के आवारा बेकार कुत्ते कि बख़्शा गया जिन को ज़ौक़-ए-गदाई ज़माने की फटकार सरमाया इन का जहाँ भर की धुत्का...