Showing posts with label हरिवंशराय बच्चन. Show all posts
Showing posts with label हरिवंशराय बच्चन. Show all posts

जब नाव जल में छोड़ दी।। हरिवंशराय बच्चन

 जब नाव जल में छोड़ दी

तूफ़ान में ही मोड़ दी

दे दी चुनौती सिंधु को

फिर धार क्या मझधार क्या

कह मृत्यु को वरदान ही

मरना लिया जब ठान ही

फिर जीत क्या फिर हार क्या

जब छोड़ दी सुख की कामना

आरंभ कर दी साधना

संघर्ष पथ पर बढ़ चले

पिर फूल क्या अंगार क्या

संसार का पी पी गरल

जब कर लिया मन को सरल

भगवान शंकर हो गए

फिर राख क्या श्रृंगार क्या ।

                      -हरिवंशराय बच्चन

कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

  कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ ये गलियों के आवारा बेकार कुत्ते कि बख़्शा गया जिन को ज़ौक़-ए-गदाई ज़माने की फटकार सरमाया इन का जहाँ भर की धुत्का...