Showing posts with label sabina abib. Show all posts
Showing posts with label sabina abib. Show all posts

Jo Khandani Raees Hain Ghazal || Sabina Adib

Jo Khandani Raees Hain Ghazal



ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फ़त नई-नई है,

अभी तक़ल्लुफ़ है गुफ़्तगू में, अभी मोहब्बत नई-नई है।


अभी न आएँगी नींद न तुमको, अभी न हमको सुकूँ मिलेगा

अभी तो धड़केगा दिल ज़्यादा, अभी मुहब्बत नई नई है।


बहार का आज पहला दिन है, चलो चमन में टहल के आएँ

फ़ज़ा में खुशबू नई नई है गुलों में रंगत नई नई है।


जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना,

तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है।


ज़रा सा कुदरत ने क्या नवाज़ा के आके बैठे हो पहली सफ़ में

अभी क्यों उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है।


बमों की बरसात हो रही है, पुराने जांबाज़ सो रहे है

ग़ुलाम दुनिया को कर रहा है वो जिसकी ताक़त नई नई है

                                                    -Sabina Adib 

कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

  कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ ये गलियों के आवारा बेकार कुत्ते कि बख़्शा गया जिन को ज़ौक़-ए-गदाई ज़माने की फटकार सरमाया इन का जहाँ भर की धुत्का...