Showing posts with label jaun aliya. Show all posts
Showing posts with label jaun aliya. Show all posts

मर चुका है दिल मगर जिंदा हूं मैं|| जॉन एलिया

 मर चुका है दिल मगर जिंदा हूं मैं|| जॉन एलिया



मर चुका है दिल मगर जिंदा हूं मैं
जहर जैसी कुछ दवाये चाहिए
पूछते हैं आप, 'आप अच्छे तो हैं'?
जी, मैं अच्छा हूं, दुआएं चाहिए
जौन एलिया

गुज़रेगी इम्तहान में क्या?|| जॉन एलिया


गुज़रेगी इम्तहान में क्या?।। जॉन एलिया

गुज़रेगी इम्तहान में क्या?
दाग ही देंगे मुझको दान में क्या?

मेरी हर बात बेअसर ही रही
नुक्स है कुछ मेरे बयान में क्या?

बोलते क्यो नहीं मेरे अपने
आबले पड़ गये ज़बान में क्या?

मुझको तो कोई टोकता भी नहीं
यही होता है खानदान मे क्या?

अपनी महरूमिया छुपाते है
हम गरीबो की आन-बान में क्या?

वो मिले तो ये पूछना है मुझे
अब भी हूँ मै तेरी अमान में क्या?

यूँ जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या?

है नसीम-ए-बहार गर्दालूद
खाक उड़ती है उस मकान में क्या

ये मुझे चैन क्यो नहीं पड़ता
एक ही शख्स था जहान में क्या?

कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

  कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ ये गलियों के आवारा बेकार कुत्ते कि बख़्शा गया जिन को ज़ौक़-ए-गदाई ज़माने की फटकार सरमाया इन का जहाँ भर की धुत्का...