बातो की, बातो ही, बातो में,


  बातो की,बातो ही,बातो में,
  कि अब बात क्या मरे,
  लेके बैठे हैं कलम हाथ मे कि
  अब इस बार उसे क्या लिखें,

  जबाबो की बारिश में वो नहाना नही चाहती,
  तो अब सवालो की बरसात क्या करे,
  कि अब बात क्या करे..

  है यकी इस बार भी,
  मेरे जज्बातो को अल्फ़ाज़ ही समझेगी वो,
  कि होना है बे-इज़्ज़त इस बार भी
  तो अब बात क्या करे..

  अच्छा,सुनो, कैसी हो.?? वगैरह-वगैरह...
  ये सब तो पूछ लिया हैं,
  अब बात दिल की भी लिख दिया करे क्या,
  कि अब बात कर लिया करे क्या.

  बातो की,बातो ही,बातो में,
  कि अब बात क्या करे
  लेके बैठे है कलम हाथ मे कि
  इस बार क्या लिखे।
              -VISHAL CHAUHAN
    

No comments:

Post a Comment

कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

  कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ ये गलियों के आवारा बेकार कुत्ते कि बख़्शा गया जिन को ज़ौक़-ए-गदाई ज़माने की फटकार सरमाया इन का जहाँ भर की धुत्का...