तेरी आँखों में जो एक क़तरा छुपा है, मैं हूँ- फ़ौजिया रबाब

 तेरी आँखों में जो एक क़तरा छुपा है, मैं हूँ- फ़ौजिया रबाब



तेरी आँखों में जो एक क़तरा छुपा है, मैं हूँ

जिसने छुप छुप के तेरा दर्द सहा है, मैं हूँ


एक पत्थर के जिसे आँच ना आई तू है

एक आईना के जो टूट चुका है, मैं हूँ


तुझ में डूबी तो मुझे अपनी ख़बर ही कब थी

मैंने यह दूसरे लोगों से सुना है, मैं हूँ


उसने जब भी कहा, "कोई नहीं, शायद अपना"

मैंने बे-साख़्ता हर बार कहा है, मैं हूँ

- फ़ौजिया रबाब



No comments:

Post a Comment

कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

  कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ ये गलियों के आवारा बेकार कुत्ते कि बख़्शा गया जिन को ज़ौक़-ए-गदाई ज़माने की फटकार सरमाया इन का जहाँ भर की धुत्का...