Rahat indori shayari collection.||राहत इंदौरी..

 Rahat indori shayari collection..


कभी दिमाग़ कभी दिल कभी नज़र में रहो

ये सब तुम्हारे ही घर हैं किसी भी घर में रहो


जला न लो कहीं हमदर्दियों में अपना वजूद

गली में आग लगी हो तो अपने घर में रहो


तुम्हें पता ये चले घर की राहतें क्या हैं

हमारी तरह अगर चार दिन सफ़र में रहो


है अब ये हाल कि दर दर भटकते फिरते हैं

ग़मों से मैं ने कहा था कि मेरे घर में रहो


किसी को ज़ख़्म दिए हैं किसी को फूल दिए

बुरी हो चाहे भली हो मगर ख़बर में रहो

No comments:

Post a Comment

कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

  कुत्ते – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ ये गलियों के आवारा बेकार कुत्ते कि बख़्शा गया जिन को ज़ौक़-ए-गदाई ज़माने की फटकार सरमाया इन का जहाँ भर की धुत्का...